Saturday, 26 December 2020

माँ बाप

बहुत मुश्किलों से लड़ के ये मंज़िल पाई है
बहुत अपनों ने साथ वफ़ा भी निभाई है

गौर वफादारी का करो नाज़ मन्ज़िलों का करो
ना तंज ,न रन्ज राह में छूटी रहगुज़र का करो

जो अपने हैं साथ दिखते नही फिर भी होते हैं
फैसलों में गरचे शामिल न हों तो फिक्रमंद होते हैं

जीत तेरी हो तो हार अपनी भूल जाते हैं
दुनिया मे ऐसे तो सिर्फ मां बाप होते हैं।

No comments:

Post a Comment